छत्तीसगढ़-ओडिशा की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़:अब तक 3 नक्सली ढेर, शव भी बरामद, कांकेर एसपी ने की पुष्टि

0
9

छत्तीसगढ़ के कांकेर, धमतरी और ओडिशा की सीमा पर रविवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चली रही है। मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। साथ ही उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। कांकेर एसपी कल्याण एलिसेला ने मुठभेड़ और नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना के आधार पर सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, तभी जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। फिलहाल, घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। आशंका जताई जा रही है कि जंगल में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं। खबर अपडेट की जा रही है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here