गर्लफ्रेंड से मिलने आए बॉयफ्रेंड को सरपंच परिवार ने पीटा,VIDEO:दोनों हाथ बांधे, कपड़े उतारे, फिर लाठी-डंडे बरसाए, बचाने आई प्रेमिका पर भी हमला

0
7

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आधी रात को गर्लफ्रेंड से मिलने आए बॉयफ्रेंड को परिजनों ने बांधकर पीटा। इस दौरान प्रेमी को बचाने आई प्रेमिका पर भी डंडे बरसाए गए। युवक को लाठी-डंडे से इतना पीटा गया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामला चलगली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक युवती सरपंच की भतीजी है। सरपंच और उसके परिवार के लोगों ने युवक को और युवती को पीटा है। लाठियों से पीटते वक्त युवक चिल्ला रहे है, जबकि युवती मत मारिए, मत मारिए बोल रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, चलगली इलाके के एक पंचायत सरपंच की भतीजी और पास के ही गांव के लड़के का अफेयर चल रहा है। शनिवार की रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। इस दौरान गांववालों और परिजनों को युवक के आने की भनक लग गई। इसके बाद सरपंच और उसके परिजनों ने युवक को पकड़ लिया। दोनों हाथों को रस्सी से बांध दिया, इसके बाद युवक की शर्ट उतारकर पीटना शुरू किया। एक युवक लंबी रस्सी से प्रेमी को बांधकर पकड़कर रखा है, जबकि दूसरा युवक लाठियों से पीट रहा है। प्रेमी को मार खाते देख बचाने आई प्रेमिका वायरल वीडियो में दिख रहा है कि काफी देर तक युवक को पीटते देख उसकी गर्लफ्रेंड भी बचाने पहुंचती है, लेकिन उसे भी युवक डंडे से पीट देता है। प्रेमी की पिटाई का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घायल युवक हॉस्पिटल में भर्ती सरपंच परिवार की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि उसकी हालत फिलहाल ठीक है। मारपीट में युवक को शरीर पर चोटें आई हैंं। शरीर पर लाठियों के निशान बन गए हैं। FIR के बाद आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई वहीं मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद बलरामपुर पुलिस एक्टिव हुई। चलगली थाना प्रभारी बृजलाल सिंह ने बताया कि, मामला संज्ञान में आया है। आरोपियों के खिलाफ युवक को FIR दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। युवक की शिकायत के बाद कार्रवाई की जाएगी। ……………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा बॉयफ्रेंड…हाथ-पैर बांधकर पिटाई:सरगुजा में आधीरात घरवालों ने पकड़ा, बाहर गया था पति; सामाजिक-बैठक कर प्रेमी संग भेजी गई प्रेमिका छत्तीसगढ़ के सरगुजा में शादीशुदा गर्लफ्रेंड से आधी रात को मिलने आए बॉयफ्रेंड को परिजनों ने पकड़ लिया। परिवार के लोगों ने दोनों के हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी। अब सामाजिक बैठक के बाद महिला को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया गया है। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here