भारत की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताई खुशी:अमिताभ बच्चन बोले- दुश्मनों को लड़खड़ा दिया, अनुपम खेर ने कहा- भारतीय टीम पर गर्व है

0
7

टी20 फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दुबई में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप जीत लिया। इस जीत से पूरा देश जश्न मना रहा है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी टीम इंडिया को इस शानदार जीत की बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स ने दी बधाई इंडिया की जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने शोएब अख्तर के पुराने कमेंट पर चुटकी ली और लिखा, जीत गए। अच्छा खेला अभिषेक बच्चन ऊपर जबान लड़खड़ाई और इधर बिना बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग लड़खड़ा दिया दुश्मनों को। बोलती बंद। जय हिन्द ! जय भारत ! जय मां दुर्गा। एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने लिखा, वाह क्या खेल था। एशिया कप जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई। इस रोमांचक जीत के लिए तिलक, शिवम और कुलदीप को धन्यवाद दूंगी। रितेश देशमुख ने कहा, माथे पर तिलक जय हिंद। विवेक ओबेरॉय ने कहा, सामने कोई भी हो, भारत तिलक लगाकर ही घर भेजेगा। ऐसे मैच ही याद दिलाते हैं कि क्यों हम कहते हैं, ‘हम भारतीय हैं!’ अनिल कपूर ने लिखा, भारत जिंदाबाद’। वहीं, अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, भारत माता की जय! क्या बात है। वाकई में क्या जबरदस्त गेम था। मुझे अपने भारत और क्रिकेट टीम पर गर्व है। साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए लिखा, ‘इंडियाआआआआआ। हमारे लड़के ने कमाल कर दिया।’ भारतीय टीम ने नहीं ली नकवी से ट्रॉफी भारत ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इस वजह से मेडल सेरेमनी शुरू होने में एक घंटे की देरी हुई। नकवी के दबाव में भारतीय टीम को किसी अन्य ऑफिशियल से भी ट्रॉफी नहीं लेने दिया गया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेट किया। इस बीच, नकवी ने ट्रॉफी ग्राउंड से बाहर भिजवा दी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साथी खिलाड़ियों के सामने खाली हाथ ही ऐसा जेस्चर बनाया मानो वे ट्रॉफी लेकर आ रहे हों। बाकी खिलाड़ियों ने भी इसे ही असली ट्रॉफी मानकर सेलिब्रेट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here