हिमाचल में धुरंधर फिल्म की शूटिंग:रणवीर सिंह और यामी गौतम कसौली पहुंचे; सनावर स्कूल में फिल्माए जा रहे सीन

0
6

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी कसौली के मशहूर लॉरेंस पब्लिक स्कूल सनावर की वादियों में इन दिनों धुरंधर फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसके के लिए निर्देशक आदित्य धर की पत्नी एवं मशहूर अभिनेत्री यामी गौतम और एक्टर रणवीर सिंह भी सनावर स्कूल पहुंच गए हैं। कसौली की वादियों में तीन महीने से इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। धुरंधर फिल्म के कई सीन सनावर स्कूल कैंपस में शूट किए गए। इसी तरह कसौली के हरे भरे जंगलों में भी इस फिल्म के कई सीन फिल्माए जा रहे हैं। सोमवार को भी रणवीर सिंह के कई सीन कसौली में शूट किए जा रहे हैं। धुरंधर फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और सारा अर्जुन भी दमदार भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिलहाल कसौली में केवल रणवीर सिंह से जुड़े सीन शूट किए जा रहे हैं। यामी गौतम का यहां कोई सीन शूट नहीं किया जाना, वह अपने पति के साथ कसौली पहुंची हैं। आदित्य धर कर रहे फिल्म का निर्देश धुरंधर फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर आदित्य धर कर रहे हैं। लॉरेंस स्कूल के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर आरएस चौहान ने बताया कि स्कूल कैंपस में तीन दिन से शूटिंग चल रही है। लद्दाख-पंजाब में फिल्माएं जा चुके कई सीन इसी फिल्म के कई सीन लद्दाख में फिल्माएं जा चुके हैं। पंजाब के लुधियाना के खेड़ा गांव में भी कुछ सीन शूट किए गए। यहां पर एक पाकिस्तानी गांव का सीन फिल्माया गया। फिल्म मेकर्स 20 अक्टूबर तक इसका काम पूरा करना चाह रहे हैं, ताकि इसी साल 5 दिसंबर को फिल्म रिलीज हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here