पंजाबी सिंगर जवंदा अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर:डॉक्टर बोले- फोर्टिस की स्पेशल टीम निगरानी कर रही, तीसरे दिन भी हालत नाजुक

0
7

हरियाणा के पिंजौर में सड़क हादसे का शिकार हुए पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा अभी भी मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। अस्पताल की ओर से सोमवार शाम 4 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि न्यूरोसर्जरी और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ जवंदा की कड़ी निगरानी कर रहे हैं। उनकी देखभाल फोर्टिस अस्पताल, मोहाली की विशेषज्ञ टीम कर रही है। इसमें न्यूरोसर्जरी और क्रिटिकल केयर के डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी और इलाज कर रहे हैं। सोमवार को पंजाबी सिंगर गगन कोकरी ने अस्पताल में जवंदा के परिवार से मुलाकात की। सिंगर कोकरी बोले- इस समय दुआओं की बहुत जरूरत
इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंगर राजवीर की मां बहुत हिम्मती हैं। बचपन से लेकर आज तक उन्होंने ही राजवीर को संभाला है। मैं खुद जाकर माता जी के पास बैठा हूं। सबसे बड़ी बात ये है कि वो अभी भी हिम्मत के साथ खड़ी हैं और बहुत सकारात्मक सोच रख रही हैं। मैं कल और परसों दोनों दिन उनसे मिलने गया था। राजवीर की तबीयत में अब सुधार हो रहा है। पहले दिन हालत काफी खराब थी, लेकिन अब धीरे-धीरे रिकवरी हो रही है। डॉक्टर ने भी यही कहा है कि अब स्थिति बेहतर हो रही है। मैं सभी से अपील करता हूं कि राजवीर के लिए अरदास करें। जो भी गुरुद्वारा साहिब जा सकता है, जरूर जाए और दुआ करे। इस समय दुआओं की बहुत जरूरत है। मैं खुद राजवीर को देखकर आया हूं, और उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएगा। कल पहुंचे थे CM मान
रविवार दोपहर को सीएम भगवंत मान ने भी अस्पताल पहुंचकर जवंदा का हाल जाना। डॉक्टरों से भी उनकी हेल्थ की अपडेट ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि कल (शनिवार) से उनकी हालत बेहतर है। रविवार को जवंदा से मिलने कई पंजाबी सिंगर भी पहुंचे थे। उन्होंने बताया था कि जवंदा रिकवर कर रहे हैं। हर कोई उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की अरदास करे। बता दें कि राजवीर जवंदा अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ बाइक से राइड पर जा रहे थे। इस दौरान अचानक पशु सामने आ जाने से उनकी बाइक बेकाबू हो गई, जिसमें वे हादसे का शिकार हुए हैं। सड़क पर सिर लगने से उन्हें गंभीर चोट लगी है। मोहाली लाए जाने से पहले ही उन्हें कार्डियक अटैक भी आया था। परिवार और डॉक्टरों से मिलकर CM ने क्या कहा.. लड़ते सांडों को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ
जानकारी के अनुसार, पिंजौर-नालागढ़ रोड पर एचएसवीपी सेक्टरों के सामने रोड पर शनिवार को जवंदा का एक्सीडेंट हो गया। वह बाइक पर बद्दी से शिमला जा रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, रोड पर लड़ते सांडों को बचाते हुए जवंदा की बाइक जीप से टकरा गई। लोगों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल जवंदा को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शौरी अस्पताल के डॉक्टर विमल ने बताया कि जवंदा की हालत नाजुक थी, इसलिए उन्हें बाहर ही आकर चेक किया गया था। वह बेसुध थे और पल्स धीमी थी। उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पंचकूला रेफर कर दिया गया था। वहां से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल भेजे गए। सेहत पर उनके दोस्त क्या बोल रहे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here