19.2 C
Bhilai
Friday, December 27, 2024

लखनऊ में यूपी VS हरियाणा रणजी मैच:हरियाणा 453 रनों पर ऑलआउट, यूपी का स्कोर 267/6 विकेट, कप्तान आर्यन जुयाल ने जड़ी सेंचुरी

लखनऊ में हरियाणा और यूपी के बीच में रणजी ट्राफी के तीसरे दिन का मैच खेला जा रहा है। हरियाणा की पहली पारी तीसरे दिन पहले सेशन में 453 रनों पर ऑलआउट हो गई। यूपी ने 267/6 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। कप्तान आर्यन जुयाल 196 बॉल पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 118 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहली पारी में यूपी के टीम की शुरुआत खराब रही। 31 रन के स्कोर पर स्वास्तिक चिकारा अमन कुमार की गेंद पर धीरू सिंह के हाथों कैच आउट हुए। स्वास्तिक 19 बॉल पर 21 रन बनाकर खेल रहे थे। 35 रन के स्कोर पर प्रियम गर्ग हर्शल पटेल की गेंद पर कैच आउट हुए। 13 बॉल पर 3 रन बनाकर खेल रहे प्रियम का कैच कपिल हुड्‌डा ने पकड़ा। यूपी के 43 रन के स्कोर पर 13 बॉल पर 6 रन बनाकर खेल रहे सिद्धार्थ यादव हर्षल की गेंद पर LBW आउट हुए। इसके बाद नितीश राणा 24 बाल पर 5 रन बनाकर और सौरभ कुमार 9 बॉल पर 2 रन बनाकर आउट हुए। 227 रन पर टीम का 6 वां विकेट गिरा है। इसके बाद 205 रन के स्कोर पर रिंकू सिंह 110 बॉल पर 10 चौके और 3 छक्के लगाकर 89 रन बनाकर जयंत यादव की गेंद पर हिमांशु राणा के हाथों कैच आउट हुए। पहले तस्वीरों में देखिए यूपी और हरियाणा का मैच आखिरी विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप 396 रन के स्कोर पर हरियाणा के 9 विकेट गिर गए थे। इसके बाद 180 ओवर में 431 रन के स्कोर पर दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया था। तीसरे दिन पहले सेशन में हरियाणा की टीम ने 11.2 ओवर का मैच खेला। 453 रन के स्कोर पर 152 बाल पर 48 रन बनाकर खेल रहे यजुवेंद्र चहल शिवम शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। अमन कुमार 68 बाल पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल मैदान में रणजी ट्राफी का मैच पहली बार खेला जा रहा है। मैच में यूपी की तरफ से शिवम शर्मा ने 4 विकेट, विपुराज निगम ने 3 विकेट और यश दयाल ले 2 विकेट लिए हैं। सौरभ कुमार को एक विकेट मिला है। हरियाणा की तरफ से हिमांशु राणा ने पहली पारी में 176 गेंद पर 14 चौके और एक छक्के की मदद से 114 रन बनाकर आउट हुए। धीरु सिंह 256 बाल पर 103 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया। खराब शुरुआत के बाद हरियाणा ने पारी को संभाला हरियाणा की पहली पारी में 10 रन के स्कोर पर लक्ष्य दयाल (09) को यश दयाल ने LBW आउट कर दिया था। 25 रन के स्कोर पर विपुराज निगम ने मयंक शांडिल्य (05) को प्रियम गर्ग के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद हिमांशु राना ने शतक (114) और कप्तान अंकित कुमार ने 77 रनों की पारी खेलकर हरियाणा की पारी को संभाल लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक हरियाणा ने 90 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए थे। धीरू सिंह (25) और सुमित कुमार बिना खाता खोले क्रीज पर थे। दूसरे दिन खेल खत्म होने तक हरियााणा ने 9 विकेट के नुकसान पर 431 रन बना लिए थे। 10 वें विकेट के लिए यजुवेंद्र चहल और अमन कुमार के बीच में 57 रनों की पार्टनरशिप हुई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles