पुलिस ने एक रसूखदार की स्कार्पियो से न केवल हूटर निकलवाया, बल्कि चालान भी जमा कराया। हालांकि स्कार्पियो चालक ने अपने पूरे रसूख का उपयोग किया और पुलिस से बहस भी की। लेकिन जैसे ही पुलिस ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया वैसे ही वह शांत हो गया। पुलिस ने हूटर लगी स्कार्पियो को सिंटी सेंटर इलाके में गोविंदपुरी में तेज गति से निकलते समय रोका था।