विजयादशमी का पर्व इस वर्ष बैतूल में और भी खास होने वाला है। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति द्वारा स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में गुरुवार शाम भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 55 फीट ऊंचे रावण और 50 फीट ऊंचे कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा। दोनों पुतलों को भोपाल के नामचीन कलाकारों ने तैयार किया है।