क्रिकेटर अभिषेक की बहन पहनेगी 15 लाख का लहंगा:सफेद फूलों से सजा पैलेस, सजाने में लगे दो ट्रक; 32 डिशेस से होगा स्वागत

0
6

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की बहन की शादी कल (3 अक्टूबर) शुक्रवार को अमृतसर में होगी। बहन कोमल ने शादी के लिए सब्यसाची का लहंगा चुना है, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है, लेकिन इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दूल्हे के कपड़े मयंक चावला मेन्स वेयर से तैयार किए गए हैं। दुल्हन का मेकअप अमृतसर की मेकअप आर्टिस्ट विधि जे. शर्मा क्यूट सेलून द्वारा किया गया है। कल शादी का जोड़ा अमृतसर पहुंचेगा और यहां फेस्टन पैलेसिया में शादी की रस्में होंगी। शगुन और हल्दी की रस्में पहले ही लुधियाना के नरवाना में पूरी हो चुकी हैं। अमृतसर-पठानकोट बाईपास पर बने इस पैलेस की सुरक्षा बहुत कड़ी कर दी गई है। पुलिस फोर्स तैनात है और बड़े अधिकारी भी आ रहे हैं, जो सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर बैठकें कर रहे हैं। रिजॉर्ट को सफेद और हल्के बैंगनी रंग के फूलों से खूबसूरती से सजाया जा रहा है। लगभग दो ट्रक फूल यहां पहुंचे हैं, जिनमें ज्यादा विदेशी फूल शामिल हैं। इस शादी में अभिषेक शर्मा के साथ कई बड़े क्रिकेटर, फिल्मी सितारे और म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने लोग भी शामिल होंगे। ज्यादातर VIP शगुन सेरेमनी के दौरान लुधियाना में दिखे थे, जबकि शुक्रवार को कई राजनीतिक हस्तियां भी शादी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। सिख रीति-रिवाजों वाली रस्में 32 व्यंजनों से होगा स्वागत शादी की तैयारियों की 2 तस्वीरें.. हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें व वीडियो आई सामने
शादी के अलावा सभी इवेंट लुधियाना के नरवाना में आयोजित हुए हैं। बीते दिन हल्दी सेरेमनी हुई। जिसमें क्यूट कपल डांस करता हुआ दिखा है। इस क्यूट कपल के साथ अभिषेक शर्मा भी साथ रहे और बहन के साथ खूब डांस भी किया। तस्वीरों में देखें हल्दी की रस्में-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here