विजयादशमी…रायपुर में 110 फीट के दशानन:कोंडागांव में बारिश में जला रावण; दुर्ग में 98 जगहों पर होगा दहन, होगी भव्य आतिशबाजी

0
3

देशभर में आज विजयादशमी धूमधाम से मनाई जा रही है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में WRS कॉलोनी में 110 फीट ऊंचे रावण का दहन होगा। रावण दहन के बाद 30 मिनट तक आतिशबाजी होगी, जिसके लिए बंगाल से विशेष टीम बुलाई गई है। वहीं कोंडागांव में बरसते पानी के बीच रावण दहन किया गया। दुर्ग में 98 स्थानों पर रावण दहन होगा, जहां 21 बड़े कार्यक्रम तय हैं। सुरक्षा के लिए 600 जवान लगाए गए हैं। वहीं रायगढ़ में सबसे बड़ा 57 फीट का रावण नटवर हाई स्कूल मैदान में जलेगा। इसके अलावा रामलीला मैदान में 51 फीट और मिनी स्टेडियम में 45 फीट के पुतलों का दहन होगा। बिलासपुर में 101 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। पुलिस ग्राउंड, रेलवे मैदान, नूतन चौक और साइंस कॉलेज सहित 10 से अधिक जगहों पर 60 से 100 फीट ऊंचे रावण जलेंगे, जिनमें भव्य आतिशबाजी होगी। प्रदेश भर में दशहरा से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से होकर गुजर जाइए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here