IND vs WI अहमदाबाद टेस्ट- भारत 41 रन से पीछे:दूसरे दिन राहुल और शुभमन पारी आगे बढ़ाएंगे; वेस्टइंडीज 162 ही बना सका

0
6

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कैरेबियन टीम 162 रन ही बना सकी। भारत ने 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए। शुक्रवार को दूसरे दिन केएल राहुल और शुभमन गिल भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे। बुमराह-सिराज के आगे बिखरा वेस्टइंडीज
गुरुवार को पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की टीम महज 44.1 ओवर ही टिक सकी और 162 रन पर सिमट गई। टीम से जस्टिन ग्रीव्स ने 32 रन बनाए, उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा छू भी नहीं सका। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर के खाते में भी गया। यशस्वी 36 रन बनाकर आउट
पहले दिन के तीसरे सेशन में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी शुरू कर दी। यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल के साथ 68 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। यशस्वी 36 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद साई सुदर्शन 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल ने अपने टेस्ट करियर की 20वीं फिफ्टी लगा दी। वे 53 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। उनके साथ शुभमन आज 18 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे। वेस्टइंडीज से जैडन सील्स और रोस्टन चेज ने 1-1 विकेट लिया। पढ़ें पूरी खबर… सिराज ने किया रोनाल्डो जैसा सेलिब्रेशन पहले दिन भारत के पेसर मोहम्मद सिराज ने ब्रेंडन किंग को बोल्ड करके फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो वाला सिउउ (SIUU) सेलिब्रेशन किया। वहीं बुमराह ने दो यॉर्कर पर वेस्टइंडीज के दो बैटर्स को आउट किया। उन्होंने जवागल श्रीनाथ के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी की। पढ़ें पूरी खबर… सिराज बोले- ग्रीन-टॉप विकेट पर बॉलिंग करके मजा आया
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट पहले दिन के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद सिराज ने कहा कि लंबे ब्रेक के बाद उन्हें ग्रीन-टॉप विकेट पर गेंदबाजी करने में बहुत मजा आया। गुरुवार को सिराज ने वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाज को आउट किया और दिन के स्टार परफॉर्मर रहे। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here