पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की हालत सातवें दिन भी गंभीर बनी हुई है। गुरुवार शाम फोर्टिस अस्पताल की ओर से जारी छठे मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि वह अब भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और ब्रेन की स्थिति (न्यूरोलॉजिकल स्टेटस) में कोई बड़ा सुधार नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि उनका दिल सामान्य रूप से काम करता रहे, इसके लिए दवाइयों की मदद ली जा रही है। लेकिन फिलहाल कुछ भी निश्चित तौर पर कहना संभव नहीं है। अब तक अस्पताल की ओर से 6 मेडिकल बुलेटिन जारी किए जा चुके हैं। राजवीर अब तक होश में नहीं आए हैं और किसी से बातचीत नहीं कर पाए हैं। उनकी सलामती के लिए देशभर के गुरुद्वारों में अरदास की जा रही है। गुरुवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, उनके बेटे विक्रम बाजवा और कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू समेत कई नेता फोर्टिस अस्पताल पहुंचे। दूसरी ओर, हादसे के बाद राजवीर के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़े हैं। हादसे के दिन यानी 27 सितंबर को जहां उनके इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोअर्स थे, अब यह आंकड़ा 2.6 मिलियन पार कर चुका है। इसी तरह फेसबुक और यूट्यूब पर भी लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं। मेडिकल बुलेटिन में अब तक क्या कहा डॉक्टरों ने… पोस्ट पर भी मिल रही दुआएं
राजवीर जवंदा ने सड़क हादसे से ठीक एक दिन पहले 26 सितंबर की शाम 6 बजकर 13 मिनट पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक 25 सेकेंड की वीडियो पोस्ट की थी, जो ड्रोन से शूट की गई थी। हादसे के बाद अब लोग उसी पोस्ट पर सबसे ज्यादा दुआएं और कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो पर अब तक 58 हजार लाइक, 1200 से ज्यादा कमेंट और 483 शेयर हो चुके हैं। उनके फैंस इस पोस्ट पर कमेंट करके उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। कई लोग लिख रहे हैं कि वे दोबारा इसी तरह की वीडियो में राजवीर को देखना चाहते हैं।