साथ स्पॉट हुए एक्स कपल दीपिका-रणबीर:एयरपोर्ट पर एक-दूसरे को लगाया गले, न्यू लव बर्ड तारा-वीर भी साथ दिखे; वरुण-जान्हवी ने की रैंपवॉक

0
8

बॉलीवुड के सबसे चर्चित एक्स-कपल दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने हाल ही में साथ सफर किया है। वे शनिवार को एक साथ मुंबई एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, जिसके बाद दोनों आज सुबह मुंबई लौटे हैं। एयरपोर्ट से निकलते हुए दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले मिलकर अलविदा कहते नजर आए हैं। रणबीर कपूर कूल कंफी लुक में एयरपोर्ट पहुंचे, वहीं दीपिका का ट्रेडिशनल एयरपोर्ट लुक देखने मिला। दोनों ने डार्क सनग्लासेस पहने हुए थे। मुंबई एयरपोर्ट में रणबीर की झलक पाने के लिए फैंस उमड़ पड़े। इसी समय उनके एक फैन ने उन्हें जूलरी गिफ्ट की। एक्टर ने एयरपोर्ट में ही गिफ्ट खोला और फैंस से सवाल किया कि वो उनके लिए इतना महंगा गिफ्ट क्यों लाए हैं। दीपिका रणबीर के अलावा बॉलीवुड के नए लव-बर्ड तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को भी मुंबई में स्पॉट किया गया था। दोनों एक पार्टी में साथ पहुंचे, जिस समय वीर पहाड़िया ने एक्ट्रेस के लिए कार डोर ओपन किया। फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के लीड एक्टर-एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और वरुण धवन ने भी बॉम्बे फैशन वीक में साथ रैंप वॉक की है। जान्हवी ने सिल्वर शिमरी साड़ी पहनी थी, जबकि वरुण धवन ब्लैक थ्री-पीस सूट में पहुंचे थे। सारा अली खान को भाई इब्राहिम के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। एयरपोर्ट पर दोनों बेहद कंफी लुक में नजर आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here