Top MP News Today: जबलपुर को मिली वीरागंना रानी दुर्गावती फ्लाईओवर की सौगात भी धीरे-धीरे कचरा, गंदगी से सराबोर होने लगी है। कटनी में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने सतना में बाबा मेहर शाह दरबार के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा हम सब एक हैं, सभी सनातनी और हिंदू हैं।