MP News: छिंदवाड़ा समेत अन्य क्षेत्रों में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले में राज्य सरकार के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला बाजार में बिक रही दवाओं की पड़ताल करने मैदान में उतर गया है। निरीक्षण के दौरान खाद्य एवं औषधि प्रशासन के दल को प्रतिबंधित कफ सिरप की 110 बोतलें मिली है, जिन्हें औषधि निरीक्षण मनीषा अहिरवार ने मौके पर पहुंचकर जब्त किया।
