स्वच्छता में 7 बार नंबर का ताज हासिल करने वाला इंदौर शहर जल संवर्धन में परचम लहरा रहा है। नदियों व भूजल को सहेजने के लिए इंदौर को मंगलवार को चौथी बार भी पुरस्कृत किया गया। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित पांचवें नेशनल वाटर अवार्ड में इंदौर को पश्चिम जोन में बेस्ट जिले का सम्मान मिला है।