टॉप न्यूज़ फर्जी उपस्थिति पर लगेगी लगाम… घर बैठे अब नहीं लगेगी अटेंडेंस, निगम में लागू हुआ सेंट्रलाइज अटेंडेंस सिस्टम By Krishna - October 8, 2025 0 3 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नगर निगम के कर्मचारी जो नेता और अधिकारियों के बंगले में चाकरी करते हैं और कुछ कर्मचारी तो ऐसे हैं जो घर बैठे वेतन लेते हैं अब उनको दफ्तर आकर ही अटेंडेंस लगानी होगी, क्योंकि बुधवार से निगम में सेंट्रलाइज अटेंडेंस सिस्टम लागू हो गया है।