टॉप न्यूज़ MP Road Accident: इंदौर-खलघाट हाइवे पर भीषण हादसा, वैन चालक जिंदा जला By Krishna - October 9, 2025 0 5 FacebookTwitterPinterestWhatsApp महू तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इंदौर-खलघाट हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसे में ओमनी वैन में आग लग गई, जिसमें चालक वेन में ही जिंदा जल गया। वहीं, कार में सवार एक युवक की भी मौत हो गई। घटना के बाद सबसे पहले ग्रामीणजन मौके पर पहुंचे।