टॉप न्यूज़ MP में शराब के नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक, डरे सहमे नजर आए बच्चे, प्राचार्य ने भगाया By Krishna - October 9, 2025 0 5 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जिले के जनपद मेहंदवानी अंतर्गत ग्राम सरसी स्थित एकीकृत मिडिल स्कूल में बुधवार को एक शिक्षक के शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है। शराब के नशे में शिक्षक के स्कूल पहुंचने से बच्चे भी डरे सहमे नजर आए।