26.9 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

अमेरिकी चुनावों में फिल्मी सितारों का प्रचार:ट्रम्प के लिए मस्क तो कमला के लिए डिकेप्रियो और बियोन्से ने किया प्रचार

अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अब सिर्फ 10 दिन बाकी हैं और पूरी दुनिया की नजरें इसपर टिकी हैं। रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। अपने पसंद के उम्मीदवार की दावेदारी मजबूत करने के लिए अब चुनाव प्रचार में दोनों तरफ से हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी आ गए हैं। इस चुनाव में बड़ी संख्या में खेल और हॉलीवुड की हस्तियों ने खुलकर अपने पसंदीदा उम्मीदवारों का समर्थन करना शुरू किया है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक खेल और फिल्म जगत के सितारों को ये उम्मीद है कि इस तरह राजनेताओं का समर्थन करने से उनके फैन्स पर इसका असर पड़ेगा और वे चुनाव के नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं। एक ओर जहां टेलर स्विफ्ट, लियोनार्डो डिकैप्रियो, ओपरा विन्फ्रे, बियोन्से और क्रिस रॉक जैसी हस्तियों ने कमला हैरिस का समर्थन किया है, वहीं दूसरी ओर जेसन एल्डियन, ली ग्रीनवुड, इलॉन मस्क, किड रॉक और रोजेन बार जैसे सितारे ट्रंप के समर्थन में हैं। चुनावी रैली से लेकर सोशल मीडिया तक सेलेब्रिटी कर रहे प्रचार शुक्रवार को ऑस्कर विजेता अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो ने वीडियो में कमला का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर एक विडियो भी डाला। उन्होंने वीडियो में कहा कि वे राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को वोट देंगे। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में डिकैप्रियो ने कहा, “जलवायु परिवर्तन पृथ्वी को नष्ट कर रहा है और हमारी इकोनॉमी को बर्बाद कर रहा है। इसलिए मैं कमला हैरिस को वोट दे रहा हूं।” शुक्रवार को कमला हैरिस के साथ पॉप स्टार बियोन्से ने भी एक चुनावी रैली में हिस्सा लिया। ये रैली बियोन्से के होम टाउन ह्यूस्टन में आयोजित हुई थी। बियोन्से ने कमला का समर्थन करते हुए कहा कि वे यहां बतौर सेलेब्रिटी नहीं बल्कि एक मां होने के कारण उपस्थित हैं। हमारे शरीर पर अपना अधिकार होना चाहिए। बियोन्से का इशारा गर्भपात कानूनों की ओर था। ट्रम्प के समर्थन में भी कई सितारे चुनावी रैलियों में हिस्सा ले चुके हैं। उद्योगपति इलॉन मस्क भी ट्रंप के साथ एक रैली में मंच पर डांस करते दिखे थे। मस्क ने ट्रंप के समर्थन में अर्ली वोटिंग करने वाले मतदाताओं को 8 करोड़ रूपए का इनाम देने की घोषणा भी की है। मस्क के अलावा ली ग्रीनवुड, डेनिस क्वैड, जेसन एल्डियन भी ट्रम्प के साथ कई रैलियां कर चुके हैं। पहली बार नहीं जब चुनावों में हॉलीवुड ने रुचि दिखाई है अमेरिकी राजनीति में ये पहली बार नहीं है कि फिल्म इंडस्ट्री और खेल जगत के सितारों ने चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया हो। अमेरिका में मैक्कार्थी की सरकार जाने के बाद जोसेफ कैनेडी का लॉन्च ही किसी फिल्मी सितारे की तरह ही धूमधाम से हुआ था। कैनेडी के सर्मथन में हॉलीवुड एक तरफा खडा नजर आता था। कई पॉप स्टार कैनेडी के समर्थन रैलियों में हिस्सा लेते थे। हॉलीवुड ने कैनेडी के लिए भारी फंड भी जुटाया था। कांटे की टक्कर; प्री-पोल्स में ट्रंप आगे चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ रोमांच भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है। जहां डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस अमेरिकी इतिहास में नई लकीर खींचने की उम्मीद में हैं। वहीं, रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प अपने अंदाज और वादों के साथ बदलाव की आंधी लाने में लगे हैं। इस बीच, टॉप 5 पोल ऑफ पोल्स में ट्रम्प ने कमला को मामूली बढ़त से पछाड़ दिया है। वे कमला से 0.2% आगे हो गए हैं। टॉप 5 सर्वे में दो में कमला, दो में ट्रम्प और एक में दोनों को बराबर का समर्थन मिला है। NYT(न्यू यॉर्क टाइम्स) सिएना पोल में दोनों को बराबर लगभग 48% समर्थन मिला है। अक्टूबर की शुरुआत में किए गए पिछले सर्वे में कमला को 49% और ट्रम्प को 46% समर्थन मिला था। वहीं, वॉल स्ट्रीट जर्नल और सीएनबीसी दाेनों के सर्वे में ट्रम्प को 48% और कमला को 46% समर्थन मिला है। इप्सॉस के सर्वे में कमला 48% समर्थन के साथ आगे हैं और ट्रम्प को 45% समर्थन मिला है। एमर्सन कॉलेज के सर्वे में कमला को 50% व ट्रम्प को 49% समर्थन मिला है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles