विमेंस वर्ल्डकप- न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 100 रन से हराया:डिवाइन और हालिडे की फिफ्टी, ताहुहु और जेस केर ने 3-3 विकेट लिए

0
7

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड को 2 हार के बाद पहली जीत मिली है। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में टीम ने बांग्लादेश को 100 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। शुक्रवार को न्यूजीलैंड ने 227 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश टीम 127 रन बनाकर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान सोफी डिवाइन ने 63 और ब्रूक हालिडे ने 69 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में ली तहुहु और जेस केर ने 3-3 विकेट लिए। बांग्लादेश से राबेया खान ने 3 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 38 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। जॉर्जिया प्लिमर 4 और अमीलिया केर 1 रन बनाकर आउट हुईं। दोनों को राबेया खान ने पवेलियन भेजा। सूजी बैट्स 29 रन बनाने के बाद रन आउट हुईं। 11वें ओवर में 3 विकेट गिर जाने के बाद कप्तान सोफी डिवाइन और ब्रूक हालिडे ने टीम को संभाल लिया। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। हालिडे ने हाफ सेंचुरी भी लगा दी। सेंचुरी पार्टनरशिप के बाद हालिडे आउट
हालिडे 104 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने डिवाइन के साथ 112 रन की पार्टनरशिप की। उनके बाद डिवाइन भी 63 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। आखिर में मैडी ग्रीन ने 25, इजाबेल गैज ने 12 और ली ताहुहु ने भी 12 रन बनाकर टीम को 227 तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश के लिए राबेया खान ने 3 विकेट लिए। मारुफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, निशिता अख्तर निशी और फहीमा खातून को 1-1 विकेट मिला। शोरना अख्तर कोई विकेट नहीं ले सकीं। बांग्लादेश ने 333 पर 6 विकेट गंवाए
228 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 33 रन के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए। रुबिया हैदर 4, शरमी अख्तर 3, कप्तान निगर सुल्ताना 4, सोभना मोस्तरी 2, सुमैया अख्तर 1 और शोरना अख्तर भी 1 ही रन बनाकर आउट हो गईं। नाहिदा अख्तर ने फिर फहीमा खातून के साथ मिलकर टीम को संभाला, लेकिन नाहिदा भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। फहीमा ने फिर राबेया खान के साथ मिलकर किसी तरह टीम को 100 के पार पहुंचाया। राबेया के आउट होते ही बिखरी पारी
राबेया और फहीमा ने 44 रन की पार्टनरशिप कर टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। राबेया 25 रन बनाकर आउट हुईं, उनके बाद निशिता अख्तर निशी 5 और फहीमा 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसी के साथ बांग्लादेश 39.5 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज ली तहुहु और जेस केर ने 3-3 विकेट लिए। रोजमैरी मेयर को 2 विकेट मिले। लेग स्पिनर अमीलिया केर और ईडन कार्सन ने 1-1 विकेट लिया। सोफी डिवाइन, मैडी ग्रीन और ब्रूक हालिडे कोई विकेट नहीं ले सकीं। दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमीलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हालिडे, मैडी ग्रीन, इजाबेला गैज (विकेट कीपर), जेस केर, इडेन कार्सन, रोजमैरी मैयर, ली ताहुहु। बांग्लादेश: रुबिया हैदर, शरमीन अख्तर, निगर सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), सोभना मोस्तरी, सुमैया अख्तर, शोरना अख्तर, फहीमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, मारुफा अख्तर, निशिता अख्तर निशी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here