मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (MMVY) के तहत राज्य के योग्य और प्रतिभाशाली छात्रों की उच्च शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाती है। 12वीं में 75% (एमपी बोर्ड) या 85% (अन्य बोर्ड) अंक और परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए। आवेदन ऑनलाइन [www.medhavikalyan.mp.gov.in](http://www.medhavikalyan.mp.gov.in) पर किया जा सकता है।