34.8 C
Bhilai
Wednesday, February 5, 2025

स्टेज पर दौड़कर आई महिला और एक्टर को जड़े थप्पड़:अचानक हुए हमले से हैरान रह गए तेलुगु एक्टर रामास्वामी, लोगों ने किया बीच-बचाव

हैदराबाद में अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘लव रेड्डी’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे तेलुगु एक्टर एनटी रामास्वामी पर एक महिला ने हमला कर दिया। फिल्म की स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद जब सभी एक्टर्स स्टेज पर मौजूद थे तभी भीड़ में से एक महिला स्टेज पर पहुंची और एनटी रामास्वामी पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाने लगी। फिल्म ‘लव रेड्डी’ की स्क्रीनिंग पर मचा बवाल
सिनेमा हॉल से इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद इसकी स्टार कास्ट स्टेज पर खड़े होकर फैंस से बातचीत कर रही है। इसी बीच एक महिला दौड़कर स्टेज पर आती है और एनटी रामास्वामी की कॉलर पकड़कर उन्हें एक के बाद एक कई थप्पड़ मारती है। इस घटना से रामास्वामी शॉक्ड रह जाते हैं और खुद को बचाने की कोशिश करते हैं। वहां मौजूद लोग भी एक्टर का बीच-बचाव करते हैं। एक्टर के रोल से नाराज थी महिला
इतने विवाद के बाद पता चला कि वह महिला एक्टर के ऑनस्क्रीन किरदार से नाराज थी। वह उनके किरदार को असल जिंदगी का हिस्सा समझ बैठी थी। ऐसे में जैसे ही वो स्टेज पर आए वो उन्हें देखते ही मारने दौड़ पड़ी। घटना के बाद सिक्योरिटी ने महिला को वहां से बाहर निकाल दिया। फिल्म में विलन के रोल में हैं एनटी रामास्वामी
फिल्म ‘लव रेड़डी’ एनटी रामास्वामी की डेब्यू तेलुगु फिल्म है। इसमें अंजन रामचंद्र और श्रावणी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में एनटी रामास्वामी विलन के रोल में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 18 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई हैं। स्मरण रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म यह एक एक्शन लव स्टोरी है। एनटी रामास्वामी गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं
एनटी रामास्वामी को गूगल पर लगातार सर्च किया जा रहा है। पिछले 30 दिनों के गूलल ट्रेंड्स को देखें तो साफ है कि दिलजीत को सर्च करने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। सोर्स- GOOGLE TRENDS

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles