मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सवारी और माल ढोने वाले दुपहिया वाहनों पर पीली नंबर प्लेट लगाने का आदेश दिया है। ये वाहन अब व्यावसायिक वाहनों की तरह रजिस्टर्ड होंगे और जीपीएस सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा। आदेश का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित करना है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सख्ती से नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए हैं।