अमिताभ बच्चन ने जन्मदिन में खुद को दिया तोहफा:₹6.59 करोड़ की तीन प्रॉपर्टी खरीदी; अनोखे अंदाज में फैंस मना रहे महानायक का बर्थडे

0
5

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज 83 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर बिग बी ने खुद को तोहफा दिया है। उन्होंने अलीबाग में 6.59 करोड़ रुपए तीन प्रॉपर्टी खरीदी है। इसके साथ ही वे अब अलीबाग में विराट कोहली के पड़ोसी बन गए हैं। प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट के अनुसार, अमिताभ ने ‘ए अलीबाग’ फेज-2 प्रोजेक्ट के तहत HoABL (House of Abhinandan Lodha) से प्लॉट खरीदे हैं। ये प्लॉट कुल 9,557 वर्ग फुट में फैले हुए हैं। 7 अक्टूबर 2025 को इन प्लॉट के लिए 90,000 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस और 39.58 लाख की स्टाम्प ड्यूटी जमा की गई है। वहीं, एक्टर के जन्मदिन के मौके पर फैंस अपने-अपने तरीके से उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर के मुंबई स्थित बंगले, जलसा के बाहर फैंस ने केक काट बिग बी के फेमस गाने गाए और डांस भी किया। कुछ फैंस ने बिग बी की फोटो वाली टीशर्ट पहनी थी तो कुछ ने अपने हाथों पर फिल्म ‘दीवार’ का टैटू बनवाया था। दो अन्य फैन उनकी फिल्मों के किरदार के गेटअप में नजर आए। इन दोनों फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये दोनों ही फैन बिग बी के घर बाहर उनका जन्मदिन विश करने पहुंचे थे। एक ने फिल्म ‘कुली’ के अवतार को अपनाया था तो वही दूसरे ने फिल्म ‘याराना’ का गेटअप लिया था। दोनों ने जलसा के बाहर उनकी फिल्मों के गाने पर खूब डांस भी किया। दूसरी तरफ कुछ फैंस ने मुंबई की अलग-अलग सड़कों पर एक्टर का पोस्टर लगा हैप्पी बर्थडे विश किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक फैन ने कहा- ‘आज सदी के महानायक का जन्मदिन है। हमारे लिए आज दिवाली और होली है। हम हर साल 11 अक्टूबर का इंतजार करते हैं और ईश्वर करे कि वह हमेशा स्वस्थ रहें।’ छत्तीसगढ़ से जलसा के बाहर पहुंचे एक फैन ने कहा-‘ हमारी आन, बान और शान अमिताभ बच्चन जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here