बाबिल खान की सोशल मीडिया पर वापसी:डिप्रेशन का दर्द बयां कर लिखा- डर ने मुझे गहरे घाव दिए, मैं मदद के लिए चिल्ला रहा था

0
5

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। बाबिल ने चार महीने के बाद सोशल मीडिया पर वापस की है। एक्टर ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर डिप्रेशन का दर्द बयां किया है। अपनी नई पोस्ट में बाबिल लाल स्वेटर पहने एक फूल के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। कैप्शन में डिप्रेशन और नींद न आने की बात लिखी है। बाबिल लिखते हैं- ‘मैं छुपकर सुनने का इरादा नहीं रखता था, इस कांच के घर की दीवारें पतली हैं। मैंने अपना दिल अपनी आस्तीन में रखा था, अब मेरी टी-शर्ट खून से सनी है। मुझे ठीक होने के लिए समय चाहिए था, मेरे डर ने मुझे गहरे घाव दे दिए। अनिद्रा और घबराहट ने मुझे अजीब कन्फेशन करने पर मजबूर कर दिया, मैं मदद के लिए चिल्ला रहा था, मैं अपनी भावनाओं को दबा नहीं सकता था। मेरे स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ा, मेरी आत्मा दबाव से थक चुकी थी। जब मैं अपने डिप्रेशन से लड़ रहा था, तब आप अपनी प्रेमिका से लड़ रहे थे। रुकिए…’ बाबिल के इस पोस्ट पर उन्हें इंडस्ट्री और फैंस से काफी प्यार मिल रहा है। एक्टर विजय वर्मा, गुलशन देवैया, अपारशक्ति खुराना ने बाबिल को सपोर्ट करते हुए कमेंट किया। बता दें कि मई में, बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में रोते हुए कई एक्टर का नाम लिया और बॉलीवुड का हिस्सा होने के दबाव और चुनौतियों के बारे में बात की। उन्होंने कुछ एक्टर्स को रूड भी कहा था। फिर कुछ समय के लिए अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया। बाद में उनके परिवार और टीम को एक स्टेटमेंट जारी करना पड़ा था। बाबिल की वर्कफ्रंट की बाद करें तो उन्होंने साल 2022 में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘कला’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी। साल 2023 में वह वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन’ में नजर आए थे। इसके अलावा वो जूही चावला के साथ फिल्म ‘फ्राइडे नाइट’ प्लान में काम कर चुके हैं। हाल ही में ओटीटी पर उनकी फिल्म ‘लॉगआउट’ आई थी, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने पसंद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here