टॉप न्यूज़ हाथियों के हमले से बचने के लिए बच्चे को गोद में लेकर भागा पिता, धरमजयगढ़ में 49 दंतैलों ने मचाया तांडव By Krishna - October 13, 2025 0 5 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में इन दिनों हाथियों के झुंड ने आतंक मचा रखा है। इलाके में अलग-अलग झुंडों में 49 हाथी घुम रहे हैं। इन हाथियों ने एक बाइक सवार पर हमला कर दिया। बचने के लिए पिता बाइक छोड़कर अपने बच्चे को गोद में लेकर भागा।