टॉप न्यूज़ Ujjain को मिली 273 करोड़ की सौगात : उज्जैन-मक्सी रोड बनेगा फोरलेन, इतने सालों में बनकर होगा तैयार By Krishna - October 15, 2025 0 3 FacebookTwitterPinterestWhatsApp शहर को आधुनिक और तीव्र गति से जोड़ने के लिए उज्जैन-मक्सी टू-लेन सड़क मार्ग को फोरलेन में बदलने की तैयारी तेज हो गई है। 38.95 किलोमीटर लंबी इस सड़क परियोजना पर 273 करोड़ रुपये खर्च होंगे। चलिए जानते हैं कि ये कितने सालों में बनकर तैयार होगा।