Hawala Loot Case: सिवनी जिले में हवाला कांड से जुड़े ₹2.96 करोड़ की रकम हड़पने के आरोप में एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम सहित 10 पुलिसकर्मियों को एसआईटी ने गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया। आरोपियों पर डकैती, अपहरण और षड्यंत्र की गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। एक आरोपी की पुलिस अब भी तलाश कर रही है।