टॉप न्यूज़ एक लुटेरी दुल्हन ऐसी भी! नाम-जाति बदलकर की शादी, दूसरे ही दिन कैश और जेवर लेकर भागी By Krishna - October 15, 2025 0 4 FacebookTwitterPinterestWhatsApp MP Crime: दलाल के माध्यम से नाम जाति बदलकर शादी के दूसरे दिन लुटेरी दुल्हन घर से नकद रुपये व सारा जेवर लेकर भाग गई। पुलिस ने आरोपी पर मामला कायम कर उसकी तलाश शुरू की और लुटेरी दुल्हन सहित उसके दूसरे पति और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है।