बिग बॉस 18 फेम एडिन रोज के साथ हुई छेड़छाड़:वीडियो शेयर कर दी जानकारी, बोलीं- मैंने कपड़े भी पूरे पहन रखे थे

0
3

बिग बॉस 18 में नजर आईं एडिन रोज ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली के एक मंदिर के बाहर उनके साथ छेड़छाड़ की गई। एडिन रोज ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें वह कहती हुईं नजर आ रही हैं, ये दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या है। मैं पूरी तरह ढकी हुई थी और मंदिर के सामने खड़ी थी। ये आदमी मुझसे गाना गाते हुए दो-तीन बार टकराया। वह मुझे पहचान भी नहीं पा रहा था। लेकिन वहां कुछ फैन भी थे जो मेरे साथ सेल्फी ले रहे थे। उन्होंने इस घटना को रिकॉर्ड किया। मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरा मन था कि इस आदमी की पिटाई करूं। लेकिन मैं सिर्फ सम्मान बनाए रखूंगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एडिन मंदिर के व्यक्ति से मदद मांगते हुए दिखाई देती हैं और उन्हें पूरी घटना के बारे में बताती हैं। इसके बाद उनका फोटोग्राफर आता है और छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को कई बार थप्पड़ मारता है। वीडियो में शख्स यह भी कहते हुए सुनाई दे रहा है कि मारो मैंने गलती की है। अब इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आपको किसी तरह की सफाई देने की जरूरत नहीं है। दूसरे ने लिखा, यह अच्छी बात है कि उस शख्स को सबक सिखाया गया। तीसरे ने कमेंट किया, समाज में दो तरह के पुरुष होते हैं। इसके अलावा भी कई लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एडिन रोज का सपोर्ट किया। बता दें, एडिन एक मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर हैं, जो दुबई में पली-बढ़ी और इंटरनेशनल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here