Ratlam News: नामली के भदवासा फंटे पर बस और ट्रक के बीच फंसा बाइक सवार, मौत

0
2

मृतक लोकेंद्रसिंह इप्का में कार्यरत है। रोज की तरह शिफ्ट खत्म होने के बाद वह रिछाचांदा जा रहा था। भदवासा फंटे पर यात्री बस (एमपी-14/पीए-0450) स्पीड ब्रेकर पर धीरे हुई थी। इसके पीछे चल रहा ट्रक (आरजे-14/जीआर-2506) बस के पीछे टकराया गया। टकराने के दौरान पास ही बाइक से जा रहा लोकेंद्रसिंह हादसे की चपेट में आ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here