MP News: छतरपुर में जल विहार मेला लगा हुआ है। इस मेले में झूलों के बीच बहुत कम जगह रखी गई है। इस कारण आपस में टकराने का डर बना हुआ है। अगर झूले आपस में टकराए तो बड़ा हादसा हो सकता है। मामला जब मीडिया में आया तब प्रशासन की टीम मेले में पहुंची और झूले वालों को सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करने कहा गया है।