दीपावली मनाने के लिए बड़ी संख्या में आईटी प्रोफेशनल्स और छात्र भोपाल लौट रहे हैं। एयरलाइंस कंपनियां इसे अवसर मान रही हैं। दीपावली से दो से तीन दिन पहले विभिन्न शहरों से भोपाल आना महंगा हो गया है। सस्ते किराये वाली लेटलाइट पुणे उड़ान में भी आसानी से टिकट नहीं मिल पा रहे हैं।