हवाओं की दिशा बदलने और नमी बढ़ने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार को पूर्वी और दक्षिणी मध्यप्रदेश में बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई। धार जिले में सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक 6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।