मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 3 नवंबर से छमाही परीक्षाएं शुरू होंगी, जिसमें अक्टूबर तक के 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम से सवाल पूछे जाएंगे। शिक्षकों की गैर शैक्षणिक जिम्मेदारियों के बावजूद, विभाग ने अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं। प्रश्नपत्र ईमेल से भेजे जाएंगे और बोर्ड पैटर्न पर तैयार होंगे।