टॉप न्यूज़ MP के उज्जैन में कार और डंपर की टक्कर में तीन युवकों की मौत, एक गंभीर घायल By Krishna - October 18, 2025 0 3 FacebookTwitterPinterestWhatsApp उज्जैन के आगर रोड पर कार और डंपर की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल है। मृतक बड़नगर और उज्जैन के रहने वाले थे और नलखेड़ा से बगलामुखी माता मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। डंपर चालक फरार हो गया है, पुलिस जांच कर रही है।