PAK रक्षामंत्री ने अफगानियों से देश छोड़ने को कहा:कहा- हमारी जमीन 25 करोड़ पाकिस्तानियों के लिए; उन लोगों को भारत पाले

0
4

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर अफगानिस्तान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पाकिस्तान में रहने वाले सभी अफगानों को अपने देश वापस जाना होगा। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के साथ पुराने रिश्तों का दौर खत्म हो गया है। आसिफ ने कहा, ‘अफगानिस्तान और हिंदुस्तान का पुराना ताल्लुक हैं। लेकिन हमारे साथ उनके रिश्ते कभी भी अच्छे नहीं रहे। इसके बाद भी हमारी जमीन पर करोड़ों लोगों ने पनाह ले रखी है। अगर हिंदुस्तान के साथ इनके इतने ही अच्छे रिश्ते हैं, तो यहां रहने वाले अफगानी इंडिया में क्यों नहीं शिफ्ट होते।’ आसिफ ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान इनका क्यों बोझ उठाए। हमारे पास अपने लोगों के लिए भरपूर रिसोर्स नहीं है। हम कभी दोस्त नहीं थे फिर भी हमने पड़ोसी होने का फर्ज अदा किया। हिंदुस्तान पाले इन्हें, वो क्यों नहीं पालता।’ आफिस बोले- अफगानिस्तान से हमारे रिश्ते अच्छे नहीं इस सवाल पर कि क्या जो औरतें और बच्चियां वापस नहीं जाना चाहती, जिन्हें तालिबान का डर है। क्या पाकिस्तान उन्हें कुछ छूट देगा। इस पर आफिस ने कहा, अफगानिस्तान में तालिबान शासन से पहले भी हमारे रिश्ते अच्छे नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘ये लोग उस समय भी वापस नहीं गए थे। अगर वहां हुकूमत बदलती है, तो इसका असर पाकिस्तान क्यों झेले।’ हालांकि, उन्होंने औरतें और बच्चियों को लेकर सीधे पर कुछ भी नहीं कहा। पाकिस्तानी रक्षामंत्री बोले- तालिबान के फैसले दिल्ली से हो रहे इसके पहले गुरुवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि तालिबान के फैसले दिल्ली से लिए जा रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान पर भारत के लिए प्रॉक्सी वॉर लड़ने का आरोप लगाया था। जियो न्यूज से बातचीत में आसिफ ने तालिबान से हुए सीजफायर पर कहा था, ‘अफगान तालिबान को दिल्ली से सहयोग मिल रहा है।’ उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान को उकसाया तो सैन्य कार्रवाई की जाएगी। आसिफ ने कहा कि हमारे पास जवाब देने की पूरी क्षमता है। अगर उन्होंने युद्ध का दायरा बढ़ाया, तो हम हमला करेंगे। लेकिन हम बातचीत के लिए भी तैयार हैं। पाकिस्तानी हमले में 3 क्रिकेटरों की मौत पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 9 अक्टूबर को संघर्ष शुरू हुआ था। दोनों के बीच बुधवार को हुआ 48 घंटे का सीजफायर शुक्रवार शाम 6 बजे खत्म हुआ था। इसे आगे बढ़ाने पर सहमति बन गई थी। लेकिन कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक की। अफगान मीडिया टोलो न्यूज के मुताबिक, इन हमलों में उर्गुन और बर्मल जिलों के कई घरों को निशाना बनाया गया। ये इलाका दोनों देशों की बॉर्डर डूरंड लाइन के पास है। इस हमले में पाकिस्तान के 3 क्लब क्रिकेटर मारे गए। UN के मुताबिक पाकिस्तानी हमलों में इस हफ्ते अफगानिस्तान के 6 प्रांतों में 37 नागरिक मारे गए और 425 घायल हुए। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर नागरिक इलाकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जबकि पाकिस्तान का कहना है कि उसने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। पूरी खबर पढ़ें… ——————————————- ये खबर भी पढ़ें… PAK रक्षामंत्री बोले-हमारे मिलिट्री एक्शन से मोदी की लोकप्रियता घटी: बिहार में चुनाव के कारण भारत भड़काऊ कार्रवाई कर रहा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि बिहार चुनाव की वजह से भारत भड़काऊ कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने यह बयान पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी पर बुधवार को दिया। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि मई में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई से मोदी की लोकप्रियता घटी है। पूरी खबर पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here