18 साल बाद स्पेनिश PM भारत आए, 3 दिन रुकेंगे:PM मोदी के साथ रोड शो; बड़ोदरा में एयरक्राफ्ट प्लांट का उद्घाटन करेंगे

0
96

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज रविवार रात को 3 दिवसीय दौर पर भारत पहुंच गए हैं। स्पेनिश PM पेड्रो आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के वडोदरा का दौरा करेंगे। इस दौरान वे यहां टाटा एडवांस लिमिटेड की एयरक्राफ्ट फैसिलिटी का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब 2.5 किलोमीटर तक सांचेज, PM मोदी के साथ रोड शो भी करेंगे। रोड शो सुबह 9 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा। प्रधानमंत्री सांचेज की यह पहली भारत यात्रा है। उनकी पत्नी बेगोना गोमेज भी भारत आई हैं। स्पेन के किसी भी PM का यह 18 साल बाद भारत दौरा है। इससे पहले जुलाई 2006 में स्पेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जोस लुईस ने भारत की यात्रा की थी। वडोदरा में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी PM सांचेज के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी होगी। वडोदरा के शाही पैलेस में होगा लंच
एयरक्राफ्ट फैसिलिटी का उद्घाटन करने के बाद PM मोदी और PM सांचेज वडोदरा के शाही लक्ष्मी विलास पैलेस पहुंचेंगे। यहां दोनों नेता यूजिनी (कुलीन) हॉल में लंच करेंगे। पैलेस में शास्त्रीय संगीत की धुनों के बीच कांसे की थाली में गुजराती, पंजाबी और स्पेनिश भोजन परोसा जाएगा। लक्ष्मी विलास पैलेस जाने के दौरान उनके रूट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसके लिए 15 मंच बनाए गए हैं। इन मंचों पर गुजरात का विश्व प्रसिद्ध दांडिया, आदिवासी नृत्य, महाराष्ट्र का लावणी संगीत-नृत्य, राजस्थान का कालबेलिया, केरल का कुचिपुड़ी आदि का परफोर्मेंस होगा। मुंबई में स्पेन इंडिया फोरम को संबोधित करेंगे सांचेज स्पेनिश PM सांचेज वडोदरा के बाद मुंबई का दौरा करेंगे। यहां वे व्यापार और उद्योग जगत के प्रमुख लीडर्स, थिंक टैंक और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान वे फिल्म स्टूडियो का दौरा करेंगे। इसके अलावा PM सांचेज स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की चौथी स्पेन-इंडिया फोरम में शामिल होंगे। जहां वे फोरम को संबोधित भी करेंगे। 22 हजार करोड़ में हुई C-295 एयरक्राफ्ट डील
प्रधानमंत्री मोदी ने C-295 एयरक्राफ्ट की फाइनल असेंबली लाइन (FAL) प्लांट की नींव अक्टूबर 2022 में रखी थी। इसके लिए भारत सरकार ने सितंबर 2021 में स्पेन की एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ 56 C-295 एयरक्राफ्ट के लिए 21,935 करोड़ रूपए में डील साइन की थी। इसके मुताबिक 56 में से 40 एयरक्राफ्ट बनाने के लिए टाटा एडवांस लिमिटेड और एयरबस के बीच करार हुआ था। बाकी 16 एयरक्राफ्ट स्पेन से रेडी-टू-फ्लाई कंडीशन में भारत आने हैं। इसके लिए अगस्त 2025 की डेडलाइन रखी गई है। इसके तहत पहला एयरक्राफ्ट सितंबर 2023 में भारत आ भी चुका है। उद्घाटन से पहले प्लांट के अधिकारियों ने बताया कि भारत में पहला C-295 एयरक्राफ्ट सिंतबर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। बाकी 39 एयरक्राफ्ट 2031 तक बनकर तैयार हो जाएंगे। इन्हें मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है। एयरक्राफ्ट C-295 की खासियत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here