टॉप न्यूज़ MP: कोचिंग के लिए निकली छात्रा का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, हत्या की आशंका से परिवार आक्रोशित By Krishna - October 19, 2025 0 1 FacebookTwitterPinterestWhatsApp लार्डगंज थाना क्षेत्र निवासी कक्षा 12वीं की छात्रा शनिवार को कोचिंग जाने के लिए घर से निकली और लापता हो गई। रविवार को छात्रा का शव नरसिंहपुर जिले के सालीचौका में रेल पटरियों पर मिला। शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे जीआरपी ने जब्त किया है।