दंतेवाड़ा अस्पताल के फंगस से संक्रमित ऑपरेशन थिएटर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों की हालत बिगड़ गई। प्रोटोकॉल की अनदेखी के कारण नेत्र सर्जन डॉ. गीता नेताम को निलंबित कर दिया गया है। संक्रमण के कारण 8 मरीजों की दोबारा सर्जरी करनी पड़ी, जबकि एक मरीज की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।