छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 975 पदों पर 959 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। भर्ती प्रक्रिया 2018 में शुरू हुई थी। पिछले साल अगस्त-सितंबर में इंटरव्यू हुआ था। तब से अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। चयन सूची पुलिस विभाग की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जारी कर दी गई है। 6 साल पहले एसआई भर्ती हुई थी। तब करीब साढ़े 600 पद थे। बाद में 2021 में संशोधित विज्ञापन आया। तब पदों की संख्या बढ़कर 975 हो गई। शारीरिक मापतौल, लिखित परीक्षा के बाद पिछले साल साक्षात्कार हुआ। इसमें 1378 शामिल हुए। फिर मामला कोर्ट पहुंचा। देखिए लिस्ट.. 975 पदों के लिए 1436 दावेदार थे कोर्ट के निर्देश पर 370 अतिरिक्त पुरुष अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। यह परीक्षा 9 जुलाई 2024 को हुई थी। इस आधार पर जुलाई में ही 58 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ। इस तरह 975 पदों के लिए 1436 दावेदार थे। पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक-संवर्ग और प्लाटून कमांडर भर्ती-2021 की 975 पदों पर 959 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। 57 सूबेदार, 577 उपनिरीक्षकों की भर्ती इसमें सूबेदार के 58 रिक्त पद पर 57, उपनिरीक्षक के 577 पद पर 577, उपनिरीक्षक (विशेष शाखा) के 69 पद पर 69, प्लाटून कमाण्डर के 247 पद पर 247, उपनिरीक्षक (अंगुल चिन्ह) के 6 पद पर 2, उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 3 पद पर 1, उपनिरीक्षक (कम्प्यूटर) के 6 पद पर 5, उपनिरीक्षक (रेडियो) के 9 पद पर 1 की भर्ती की गई है। SI कैंडिडेट्स ने किए थे आंदोलन.. सिलसिलेवार पढ़िए रायपुर में SI कैंडिडेट्स ने कराया था सामूहिक मुंडन छत्तीसगढ़ में SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए अब अभ्यर्थियों ने मुंडन कराया। इससे पहले भीख मांगना..दुर्ग से रायपुर तक मैराथन…बरसते पानी में धरना…यहां तक की इच्छामृत्यु तक की मांग.. ऐसे कई जतन ये अभ्यर्थी कर चुके हैं। रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी है। गुरुवार को अभ्यर्थियों ने तेलीबांधा तालाब के पास सिर मुंडवाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला और पुरुष अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की। यहां पढ़ें पूरी खबर रायपुर के चौक-चौराहों पर SI कैंडिडेट्स ने भीख मांगी थी छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट ने शुक्रवार को रायपुर के चौक-चौराहों पर भीख मांगी। रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर सालों से वे कई जतन कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब अभ्यर्थियों ने हाथ में कटोरा पकड़ा और ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े लोगों से भीख मांगते दिखे। अपनी समस्या बताते हुए एक कैंडिडेट का रोते हुए गुस्सा फूट पड़ा। कैंडिडेट बी एल साहू जो पूर्व सैनिक भी रहे हैं उन्होंने कहा कि, आज 6 साल के ज्यादा हो गया है रिजल्ट का इंतजार करते हुए। मैं एक सैनिक हूं मेरे अंदर आग भरी है मैं इसे कैसे निकालूं? यहां पढ़ें पूरी खबर 55KM दौड़ लगाकर प्रदर्शन में पहुंचा SI अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। नवा रायपुर के तूंता धरना स्थल पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जल्द रिजल्ट जारी करने के मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं। वहीं एक कैंडिडेट इस अनशन में शामिल होने के लिए बरसते पानी के बीच दुर्ग से दौड़ लगाकर नवा रायपुर तक पहुंचा। यहां पढ़ें पूरी खबर रायपुर में SI अभ्यर्थियों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम रायपुर में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी करने की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने सरकार को 19 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर सरकार 19 सितंबर नतीजें नहीं जारी करती है तो अब उग्र आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। दरअसल, 6 साल पहले सब इंस्पेक्टर भर्ती के निकाली थी, जिसका परिणाम अब तक जारी नहीं किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर