जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, भागलपुर जिले की राजनीति पूरी तरह से चुनावी रंग में डूब गई है। सात विधानसभा क्षेत्रों वाले इस जिले में प्रत्याशी घोषित होते ही जातीय और धार्मिक समीकरण खुलकर सामने आ गए हैं। दिलचस्प यह है कि कुल आबादी में मुस्लिम वोटरों की हिस्सेदारी 18.28 प्रतिशत है, इसके बावजूद बड़ी पार्टियों ने टिकट देने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।
