गुनाहों की दुनिया अब महज फिल्मों तक सीमित नहीं रही। जेल की सलाखों के पीछे बैठा लॉरेंस बिश्नोई आज भी एक ऐसे गैंग को चला रहा है, जिसका नेटवर्क भारत से निकलकर कनाडा तक फैल चुका है। इसी कारण कनाडा ने उसके गिरोह को हाल ही में आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है।
