छत्तीसगढ़ सरकार ने बलिदानी एएसपी आकाश राव गिरिपूंजे की पत्नी स्नेहा गिरिपूंजे को डीएसपी नियुक्त किया है। आकाश राव गिरिपूंजे सुककर में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 9 जून 2025 को शहीद हो गए थे। हाल ही में स्नेहा का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे किसी अन्य विभाग का विकल्प चुन सकती थी, लेकिन उन्होंने पुलिस को सेवा को ही चुना।
