कनाडा में पंजाबी सिंगर पर फायरिंग का दावा:गोदारा गैंग ने जिम्मेदारी ली, लिखा- काहलों के पेट पर गोली मारी, हमारे दुश्मनों को फंडिंग कर रहा था

0
6

पंजाब के मशहूर सिंगर तेजी काहलों पर कनाडा में राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा फायरिंग करवाई जाने का दावा किया गया है। गैंग ने एक कथित पोस्ट शेयर कर घटना की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में कहा गया है कि गोली गायक के पेट में लगी है। गैंग से जुड़े सोशल‑मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट में दावा है कि हालिया फायरिंग उनकी गैंग ने करवाई है। जानकारी के मुताबिक यह फायरिंग पंजाबी सिंगर तेजी काहलों पर की गई थी। उन पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं, फिर भी वे बाल‑बाल बच गए। पोस्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि फायरिंग इसलिए करवाई गई क्योंकि काहलों ने गोदारा के विरोधी गैंग को पैसे और अन्य तरह से सहयोग (स्पॉट) दिया था। साथ ही उन पर रेकी (सूचना देने) करने के आरोप भी लगाए गए हैं। महेंद्र सारन नाम की पोस्ट में दावा..
गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा शेयर की गई पोस्ट में क्या लिखा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here