15.7 C
Bhilai
Tuesday, December 24, 2024

मिर्जापुर फिल्म की अनाउंसमेंट हुई, 2026 में होगी रिलीज:मुन्ना भैया और कंपाउंडर की जबरदस्त वापसी होगी, 1 मिनट 30 सेकेंड का अनाउंसमेंट टीजर भी सामने आया

ओटीटी प्लेटफॉर्म की पॉपुलर सीरीज मिर्जापुर के 3 कामयाब सीजन आ चुके हैं। अब सीरीज के फैंस के लिए मेकर्स बड़ा तोहफा लाए हैं। एक्सेल मूवीज ने मिर्जापुर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए एक अनाउंटमेंट टीजर जारी किया है। अपकमिंग फिल्म में मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा की वापसी भी कन्फर्म हो चुकी है, जिनके किरदार को सीरीज से खत्म कर दिया गया था। एक्सेल मूवी प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में फिल्म मिर्जापुर की अनाउंसमेंट कर लिखा है, अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी। जल्द आ रही है मिर्जापुर द फिल्म। अनाउंसमेंट के साथ मेकर्स ने 1 मिनट 30 सेकेंड का एक अनाउंटमेंट टीजर भी जारी किया है, जिसमें कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी कह रहे हैं, ‘गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं, सम्मान, पावर, कंट्रोल। आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखी होगी, लेकिन इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क होगा।’ इस पर गुड्डू भैया उर्फ अली फजल कहते हैं, ‘सही बोले कालीन भैया, रिस्क लेना हमारी यूएसपी है, अब जो है न सारा खेल बदल दिया है। अब क्या है, अब मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा, आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा।’ मुन्ना भैया और कंपाउंडर की होगी जबरदस्त वापसी सामने आए टीजर के अनुसार, फिल्म मिर्जापुर में सीरीज के अहम किरदार मुन्ना भैया की भी वापसी होगी, जिनका रोल दिव्येंतु ने निभाया था। उनके किरदार को सीरीज के दूसरे सीजन में खत्म कर दिया गया था। वहीं कंपाउंडर का रोल निभा रहे अभिषेक बनर्जी भी फिल्म से वापसी करेंगे, जिनके किरदार को पहले सीजन में मार दिया गया था। सामने आए टीजर में मुन्ना भैया फर्फ दिव्येंदु कहते नजर आए, ‘हिंदी फिल्मों के विलेन हैं हम और हिंदी फिल्में तो थिएटर में ही देखी जाती हैं ना। बोले थे न हम अमर हैं और अब मिर्जापुर की गद्दी पर यहीं से बैठकर राज होगा। धार तो तेज है न कंपाउंडर।’ 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी मिर्जापुर फिल्म अनाउंसमेंट के अनुसार फिल्म मिर्जापुर साल 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसे एक्सेल मूवी के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को गुरमीत सिंह डायरेक्ट करेंगे। अनाउंसमेंट के बाद गूगल पर लगातार सर्च की जा रही मिर्जापुर फिल्म सोमवार दोपहर को हुई अनाउंसमेंट के बाद से ही मिर्जापुर गूगल और सोशल मीडिया साइट्स पर ट्रेंड हो रही है। बीते कई हफ्तों से मिर्जापुर चर्चा में नहीं था, हालांकि फिल्म की अनाउंसमेंट से ही फैंस में फिर अपने पसंदीदा किरदारों को देखने की उत्सुकता बढ़ गई है। सोर्स- Google Trends

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles