झाड़ियों में मिली थी ब्राजीलियन एक्ट्रेस डेनिएला पेरेज की लाश:18 बार चाकू से गोदा गया, को-एक्टर ने पत्नी के साथ मिलकर की हत्या

0
12

28 दिसंबर 1992 की बात है, ब्राजील की मशहूर एक्ट्रेस डेनिएला पेरेज ने अपनी शूटिंग खत्म की। शूट के बाद उन्होंने फैंस से मुलाकात की और फिर घर के लिए रवाना हो गईं। रास्ते में एक पेट्रोल पंप पर अपनी कार में तेल डलवाने के लिए रुकीं। लेकिन फिर अचानक खबर आती है कि एक सुनसान इलाके की झाड़ियों में डेनिएला पेरेज की लाश मिली है। उनके शरीर पर 18 बार चाकू से वार किए गए थे। यह घटना उस वक्त ब्राजील का सबसे हाई-प्रोफाइल मर्डर केस बन गई। हालात ऐसे थे कि राष्ट्रपति की खबरों से पहले डेनिएला की हत्या की खबरें छपती थीं। हर किसी के जेहन में बस एक सवाल था आखिर उनकी हत्या किसने और क्यों की? पुलिस पर केस को जल्द सुलझाने का दबाव था। लेकिन जब सच सामने आया तो पूरा देश सन्न रह गया। आज अनसुनी दास्तानें के इस 3 चैप्टर में पढ़िए एक्ट्रेस डेनिएला पेरेज हत्याकांड की पूरी कहानी… डेनिएला पेरेज का जन्म ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में हुआ था। उनकी मां ग्लोरिया पेरेज टीवी सीरियल की राइटर थीं, जबकि पिता लुइज पेरेज इंजीनियर थे। डेनिएला के दो छोटे भाई रोड्रिगो और राफेल थे। बचपन से ही डेनिएला को डांस का बेहद शौक था। महज 5 साल की उम्र में डांस सीखना शुरू कर दिया था। जिंदगी उस समय तक बेहद खूबसूरत थी। लेकिन फिर साल 1984 में डेनिएला के माता-पिता का तलाक हो गया। उस समय डेनिएला सिर्फ 15 साल की थीं। हालांकि, डेनिएला ने खुद को संभाला और पर्सनल लाइफ की परेशानियों को पीछे छोड़कर करियर पर ध्यान लगाने का फैसला किया। डांस का हुनर ऐसा था कि जब वह 18 साल की हुईं तो उन्हें पहली सफलता मिली। फिर रियो डी जेनेरियो के एक डांस ग्रुप में शामिल होने का मौका मिला और वह प्रोफेशनल डांसर बन गईं। 19 साल की उम्र में वह पहली बार एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की सोचती हैं। मन में थोड़ी घबराट थी कि कैसे क्या होगा। लेकिन कहीं न कहीं उन्हें भरोसा था कर लेंगी, क्योंकि मां के कारण वह फिल्मी दुनिया से कुछ हद तक परिचित भी थीं। डेनिएला पहली भूमिका एक टैंगो डांसर की थी, जिसमें एक्टिंग के साथ ही डांस करने का मौका मिला । इस शो का नाम Barriga de Aluguel था, जिसे खुद उनकी मां ने लिखा था। इसी शो के सेट पर डेनिएला की मुलाकात राउल जोया से हुई, जो 15 साल डेनिएला से बड़ा था। दोनों के बीच पहले दोस्ती होती है और फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल जाती है। इतना ही नहीं दोनों एक साल में शादी भी कर लेते हैं। शादी के बाद डेनिएला का डांस ग्रुप एक और टीवी शो में परफॉर्म करने के लिए चुना जाता है। इस बार ग्रुप के साथ-साथ डेनिएला को एक सहायक भूमिका भी मिलती है। डेनिएला की खूबसूरती, एक्टिंग और डांस दर्शकों का दिल जीत लेता है। उनके किरदार को भी काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में पहले के मुकाबले अब डेनिएला को ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलने लगता है। वह खुद भी अपनी एक अलग पहचान बना लेती हैं। यहां तक कि कई टीवी शोज के ऑफर भी मिलने लगते हैं। 1992 में डेनिएला मां ग्लोरिया के एक नए शो De Corpo e Alma के लिए सेलेक्ट होती हैं। इसमें उनका किरदार का नाम यास्मिन होता है। यह रोल मेन नहीं लेकिन मेन लीड एक्ट्रेस की बहन का होता है। यह शो बहुत बड़ा हिट साबित होता है। देखते ही देखते ही उस समय की सबसे चर्चित ब्राजीली टीवी सीरियल्स में से एक बन जाता है। लगभग 4 करोड़ लोग इसे लगभग हर दिन देखते थे। 28 दिसंबर 1992 का दिन था किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि यह दिन डेनिएला पेरेज की जिंदगी का आखिरी दिन बन जाएगा। हमेशा की तरह सब कुछ नॉर्मल था। पूरी यूनिट शूटिंग के लिए स्टूडियो पहुंची थी। दोपहर के वक्त डेनिएला अपने को-एक्टर गुइलहर्मे डे पाडुआके साथ एक सीन की शूटिंग कर रही थीं। कैमरे के सामने सब कुछ ठीक लग रहा था। लेकिन किसी को क्या पता था कि कैमरे के पीछे ईर्ष्या, जुनून और षड्यंत्र की एक कहानी लिखी गई थी। शूटिंग उस रात करीब 9 बजे खत्म हुई। लगभग 10 मिनट बाद डेनिएला स्टूडियो की पार्किंग की ओर बढ़ीं, जहां उनकी फोर्ड एस्कॉर्ट कार खड़ी थी। वहां पहले से ही कुछ फैन उनका इंतजार कर रहे थे। हमेशा की तरह मुस्कुराते हुए डेनिएला रुकीं, उनसे बातें कीं और कुछ तस्वीरें खिंचवाईं। इसके बाद कार में बैठकर घर के लिए रवाना हो गईं। रास्ते में एक पेट्रोल पंप पर रुककर कार में तेल भरवाया। उसी रात वहीं से एक रिटायर्ड वकील ह्यूगो डैल वीरा गुजर रहे थे। लगभग रात के 9:30 बजे थे, उन्होंने घर लौटते समय लंबा रास्ता छोड़कर एक शॉर्टकट लेने का फैसला किया। यह रास्ता सुनसान जरूर था, लेकिन स्थानीय लोगों के लिए जाना-पहचाना था। रास्ते में चलते हुए ह्यूगो की नजर दो कारों पर पड़ी, जो एक-दूसरे के पीछे खड़ी थीं। दोनों की हेडलाइट्स जल रही थीं। एक कार सैंटाना थी, जबकि दूसरी फोर्ड एस्कॉर्ट। वही कार जो कुछ देर पहले डेनिएला चला रही थीं। जब ह्यूगो सैंटाना कार के पास से गुजरे, तो देखा कि उसके अंदर दो लोग बैठे हुए हैं। दूसरी कार यानी फोर्ड एस्कॉर्ट खाली थी। रात का सन्नाटा, जलती हुई हेडलाइट्स और दो अनजान परछाइयां कुछ तो असामान्य था, लेकिन ह्यूगो अपने घर की ओर आगे बढ़ गए। हालांकि, उनके मन में सवाल था कि कोई इस तरह की सुनसान जगह पर कार क्यों पार्क करेगा। उन्हें तुरंत शक हुआ कि शायद आसपास के किसी घर में चोरी या कोई संदिग्ध गतिविधि चल रही है। थोड़ी झिझक के बाद वे अपने अपार्टमेंट पहुंचे और वहां जाकर बिल्डिंग के केयरटेकर को सारी बात बताई। उन्होंने कहा कि वह उनके साथ दोबारा उसी जगह चलें, ताकि यह देखा जा सके कि वहां वाकई क्या हो रहा है। दोनों जब वापस उसी सुनसान रास्ते पर पहुंचे, तो देखा कि दोनों कारें अब भी वहीं खड़ी थीं।ह्यूगो ने तुरंत कारों के रजिस्ट्रेशन नंबर नोट करने शुरू किए। इसी बीच जैसे ही उन्होंने यह किया तभी सैंटाना कार में बैठा व्यक्ति कार स्टार्ट करके वहां से भाग निकलता है। ह्यूगो को यकीन हो गया कि कुछ गड़बड़ है। वह फौरन घर लौटे और पुलिस को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में दो पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि एक फोर्ड एस्कॉर्ट कार सड़क किनारे खड़ी है। दरवाजे खुले हुए, लेकिन आसपास कोई नहीं। जब अफसरों ने कार की तलाशी ली, तो उन्हें उसमें से रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट मिले, जो किसी और के नहीं बल्कि राउल यानी डेनिएला पेरेज के पति के नाम पर थे। स्थिति अब गंभीर हो चुकी थी। दो में से एक पुलिस अफसर तुरंत थाने लौट गया, ताकि रिपोर्ट दर्ज करवाई जा सके। जबकि दूसरा अफसर वहीं मौके पर रुक गया। इस उम्मीद में कि शायद कार का ड्राइवर वापस लौट आए या आसपास कोई हरकत दिखाई दे। उसे शक था कि शायद वो व्यक्ति पास की झाड़ियों में गया हो और जल्द ही वापस आने वाला हो। अफसर जानता था कि यह इलाका खतरनाक है यहां किसी भी पल कुछ भी हो सकता था। जैसे ही पुलिस अधिकारी झाड़ियों के भीतर गया, उसे वहां एक 22 वर्षीय युवती की लाश मिली। तुरंत ही पहचान हुई यह कोई और नहीं बल्कि डेनिएला पेरेज थीं। उधर, डेनिएला के पति राउल पहले से ही चिंता में थे। डेनिएला अभी तक शूटिंग से घर लौटी नहीं थी। उन्होंने डेनिएला की मां को फोन किया यह जानने के लिए कि उनकी बेटी कहां है और सब कुछ ठीक है या नहीं। ग्लोरिया को यह सुनकर हैरानी होती है, क्योंकि उन्हें ऐसा कोई अपडेट नहीं मिला था कि शूटिंग आगे बढ़ गई है। वह तुरंत शो के डायरेक्टर को फोन करती हैं और पूछती हैं कि क्या अभी भी शूटिंग चल रही है और क्या डेनिएला टीम के साथ है। डायरेक्टर बताते हैं कि शूटिंग तो रात 9 बजे ही खत्म हो गई थी और उन्होंने खुद डेनिएला को को-एक्टर और सेट की एक दोस्त के साथ स्टूडियो से निकलते देखा था। ग्लोरिया उन दोनों लोगों को कॉल करती हैं और दोनों कहते हैं हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन राउल को यह बात कुछ खटकती है। इसी बीच राउल पुलिस स्टेशन पहुंचता है। वहां पहुंचने के कुछ ही देर बाद उन्हें जानकारी मिलती है कि डेनिएला की फोर्ड एस्कॉर्ट कुछ ही मिनट पहले बरामद हुई है। यह खबर सुनते ही उनकी चिंता और बढ़ हो जाती है। शुरुआत में राउल को यही लगता है कि डेनिएला का अपहरण हो गया है। वह एक जानी-पहचानी एक्ट्रेस थीं। शूटिंग खत्म होने के बाद वह अक्सर अपने फैंस को ऑटोग्राफ देती थी। शायद उसी दिन किसी फैन की बुरी नीयत रही हो। लेकिन फिर पुलिस अफसर बताते हैं कि वहां हमें लाश मिली है। राउल और ग्लोरिया तुरंत पुलिस अधिकारियों के साथ बताए गए स्थान की ओर रवाना होते हैं। डेनिएला हर दिन अपने साथ दो हैंड बैग्स लेकर चलती थी और उस दिन भी ऐसा ही था। लेकिन ना तो वे बैग उसकी कार में मिले और ना ही उसकी लाश के पास। डेनिएला की उंगली से अंगूठी भी गायब थी, जिससे पुलिस को शक होने लगा कि यह लूटपाट के दौरान हत्या का मामला हो सकता है। राउल से बात करने और यह पुष्टि करने के बाद कि डेनिएला ने पूरा दिन और शाम रिकॉर्डिंग स्टूडियो में बिताई थी, पुलिस सीधे वहां पहुंचती है। स्टूडियो के गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं, इसलिए पुलिस वहां पहुंचते ही सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाती है। इस फुटेज की मदद से पुलिस जल्दी पता लगा लेती है कि उस दिन स्टूडियो के गेट से कौन-कौन सी गाड़ियां अंदर और बाहर गईं। डेनिएला की फोर्ड एस्कॉर्ट के अलावा एक और कार दिखती है सैंटाना। जांच में पता चलता है कि यह सैंटाना कार रजिस्टर है गुइलहर्मे डे पाडुआके नाम, जो डेनिएला का को-एक्टर होता है। अगली सुबह सुबह 6 बजे पुलिस उसके घर का दरवाजा खटखटाती है और उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाती है। शुरुआत में पाडुआ पूरी तरह से इनकार करता है कि उसका डेनिएला की मौत से कोई लेना-देना है। लेकिन फिर वह सब कबूल कर लेता है। पुलिस पूछताछ में बताता है कि वह दोनों जिस शो की शूट कर रहे थे, उसमें एक्टर का किरदार खत्म होने वाला होता है। वो ऐसा नहीं चाहता था। इस शो के जरिए डेनिएला को बहुत फेम मिल रहा था। इसी के चलते पहले वो उसे प्यार में फंसाने की कोशिश करता है, क्योंकि यह शो डेनिएला की मां का होता है तो डेनिएला ही उसका किरदार आगे बढ़वा सकती थीं। लेकिन जब उसका कोशिश कामयाब नहीं हुई तो उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर डेनिएला की हत्या की योजना बना डाली। जिसके तहत पहले वो घर जाता है वहां से पत्नी को लाता है। पत्नी पीछे कार में होती है। सफेद चादर ढोरी होती है, ताकि किसी को कोई शक ना जाए कि पीछे कोई है। जैसे ही शूटिंग खत्म होती है। डेनिएला और गुइलहर्मे डे पाडुआ बाहर निकलते हैं और अपनी-अपनी कार से घर के लिए रवाना हो जाते हैं। लेकिन गिल घर जाने के बजाए डेनिएला का पीछा करता है। जैसे ही डेनिएल पेट्रोल भरवा रही होती है, तभी गुइलहर्मे डे पाडुआ वहां आकर बहस करने लगता है। दोनों के बीच खूब कहासुनी होती है और बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। हादसे में डेनिएला बेहोश हो जाती है, तभी गिल उसे अपनी कार में रखकर सुनसान रास्ते पर निकल जाता है । जबकि डेनिएला की कार एक्टर की पत्नी चलाती है। सुनसान जगह पर पहुंचकर गुइलहर्मे डे पाडुआ और उसकी पत्नी डेनिएला पर एक चाकू से 18 वार करते हैं। यहां तक कि डेनिएला के दिल, फेफड़ों और गर्दन में बार-बार छेद करते हैं। फिर वे उसे बाहर ले जाते हैं और झाड़ियों में छोड़ देते हैं, जिससे उसकी मौत हो जाती है। वहीं, दोनों आरोपियों को डबल-क्वालिफाइड मर्डर का दोषी ठहराया गया। गुइलहर्मे डे पाडुआ को 19 साल और पाउला को 18.5 साल की सजा सुनाई गई, लेकिन दोनों 1999 में अच्छे आचरण के कारण रिहा हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here