देशभर में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग समेत अन्य शहरों के छठ घाटों पर छठ व्रती महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य दे रही हैं। रायपुर में व्रती महिलाएं महादेव घाट पहुंचकर दीप जलाकर और पूजा-अर्चना कर रही हैं। साथ बी बनारस से आए पुजारी खारुन मइया की महाआरती करा रहे हैं। वहीं बिलासपुर में घाटों को लाइटिंग से सजाया गया है। अरपा नदी के छठघाट में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है। इसके तहत दोपहर 2 बजे से शुक्रवार सुबह 11 बजे तक इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद है। वहीं अंबिकापुर के पैलेस छठ घाट पर छठ व्रती सूर्य की आराधना कर रही हैं। अंबिकापुर के शंकर घाट में सूर्योपासना के लिए श्रद्धालु पहुंचे हैं। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है। साथ ही रायगढ़ में वित्तमंत्री ओपी चौधरी और महापौर जीवर्धन चौहान भी छठ घाट पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही ये तस्वीरें देखिए…
