जॉब एजुकेशन बुलेटिन:एमपी पुलिस में 500 भर्तियां, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में 174 वैकेंसी; तेलंगाना में 10वीं की छात्रा का स्कूल में सुसाइड

0
8

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात एमपी पुलिस में कॉन्स्टेबल समेत अन्य पदों पर भर्ती और बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में प्रोफेसर की भर्ती की। करेंट अफेयर्स में जानकारी सीनियर जज जस्टिस सूर्यकांत के CJI नॉमिनेशन समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात तेलंगाना के गुरुकुल स्कूल वंगारा में 10वीं क्लास की छात्रा के स्कूल में सुसाइड करने और UPSSSC 2025-26 की भर्ती परीक्षाओं की डेट्स जारी होने की। करेंट अफेयर्स 1. CJI बी आर गवई ने जस्टिस सूर्यकांत शर्मा के नाम की सिफारिश की 27 अक्टूबर को CJI बी आर गवई ने अगले CJI के तौर पर जस्टिस सूर्यकांत शर्मा के नाम की सिफारिश की। 2. दुनिया की पहली न्यूक्लियर पावर्ड मिसाइल का सफल परीक्षण रूस ने दुनिया की पहली न्यूक्लियर पावर्ड मिसाइल बुरेवस्तनिक का सफल परीक्षण किया। 3. ISRO 2 नवंबर को CMS-03 सैटेलाइट लॉन्च करेगा इंडियन स्पेस रिसर्च सेंटर यानी ISRO, 2 नवंबर को मिलिट्री कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-03 लॉन्च करेगा। 4. जापानी मार्शल आर्ट खिलाड़ी रोहिणी कलम ने सुसाइड किया मार्शल आर्ट खिलाड़ी रोहिणी कलम ने 26 अक्टूबर को एमपी स्थित अपने घर पर सुसाइड कर लिया। बर्मिंघम में आयोजित विश्व खेलों के लिए चुनी जाने वाली वे एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थीं। टॉप जॉब्स 1. बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में भर्ती बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में 174 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 2. एमपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर समेत अन्य भर्तियां शुरू मध्यप्रदेश में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के 500 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। कैंडिडेट्स एमपी ऑनलाइन esb.mp.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। 15 नवंबर तक आवेदन में करेक्शन किया जा सकेगा। इन पदों के लिए 9 जनवरी से दो शिफ्ट में परीक्षा शुरू होगी। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. तेलंगाना के वंगारा में 10वीं क्लास की छात्रा ने सुसाइड किया ये घटना गुरुकुल स्कूल वंगारा की है। 24 अक्टूबर को छात्रा ने सुसाइड किया। वो हाल ही में दिवाली की छुट्टियों से घर वापस आई थी। सुसाइड से पहले छात्रा ने फोन पर अपने पेरेंट्स से प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल के तंग करने की शिकायत की थी और वापस घर ले जाने को कहा था। फोन के एक घंटे बाद ही मॉर्निंग असेंबली के दौरान उसने सुसाइड कर लिया। वहीं स्कूल प्रशासन के मुताबिक उन्होंने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। 2. UPSSSC ने 2025-26 भर्ती परीक्षाओं की डेट्स जारी की यूपी फॉरेस्‍ट गार्ड मेन्‍स एग्‍जाम 9 नवंबर को होगा। वहीं स्‍टेनो और जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती मेन्‍स परीक्षा 16 नवंबर को होगी। हेल्‍थ वर्कर मेन्‍स परीक्षा 11 जनवरी को आयोजित की जाएगी। पूरा शेड्यूल upsssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here